गोवा में रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के ‘सूरज’ ने गोल्ड मेडल किया हासिल,मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई
उत्तराखंड : गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में आज सोमवार को आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धा में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने शानदार प्रदर्शन किया। सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। यह रेस उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
गौरवशाली क्षण!
गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतिस्पर्धा में उत्तराखण्ड के सूरज पंवार को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी इस उपलब्धि से सभी प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं। उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।