उत्तराखंड

वैष्णवी ने हासिल किए 92.6%, रिया दूसरे स्थान पर, देहरादून के इस स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत

देहरादून: लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2023-24 के लिए दसवीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं में देहरादून के केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में सभी 97 छात्र पास हुए है। कला संकाय से कुमारी वैष्णवी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। रिया कुमारी ने 92.2 अंकों के साथ दूसरा व कुमारी आंचल ध्यानी ने 91.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना देव ने परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त की।

39 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

2023-24 सत्र में सीबीएसई बोर्ड से दसवीं और 12वीं में करीब 39 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 2186940 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं के लिए और 1696770 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *