धोरणघास वार्ड नंबर 5 में भाजपा प्रत्याशी अल्पना राणा की शानदार जीत,अल्पना ने जनता का किया आभार व्यक्त
देहरादून: उत्तराखंड में शहरी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और वार्डों में हुए इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच रहा।
धोरणघास वार्ड नंबर 5 में भाजपा की पार्षद प्रत्याशी अल्पना राणा ने शानदार जीत दर्ज की। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह सफलता जनता के विश्वास और समर्थन का परिणाम है। अल्पना राणा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे वार्ड की समस्याओं का जल्द समाधान करेंगी और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगी।
जनता के लिए वादों का संकल्प
अल्पना राणा ने स्पष्ट किया कि अगले पांच वर्षों में उनकी प्राथमिकता वार्ड के विकास और नागरिक सुविधाओं में सुधार होगी। उन्होंने वार्ड की बुनियादी जरूरतों, जैसे सड़क, पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।